अलवर. शहर के दो केंद्रों पर रीट परीक्षा (REET 2021) शांति पूर्ण तरह से संपन्न हो चुकी है. 600 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. इसमें 85 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे. परीक्षा देने आए छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र पहले की तुलना में कठिन था. ऐसे में फिर से परीक्षा देने वाले छात्रों की अलग व्यवस्था होनी चाहिए. प्रशासन की तरफ से एहतियातन परीक्षा केंद्र पर कई कदम उठाए गए थे.
अलवर शहर के दो केंद्र यशवंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल व एसएमडी स्कूल में शनिवार सुबह 10 बजे से रीट परीक्षा शुरू होकर 12.30 बजे समाप्त हुई. इस दौरान सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए. पूरी परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम प्रशासन की तरफ से किए गए.
यह भी पढ़ें.बेरोजगारों के महापड़ाव का तीसरा दिन: न बातचीत का प्रस्ताव और न ही अनशन पर बैठे उपेन यादव की मेडिकल जांच करने पहुंची टीम
नीमराणा के ढिगवार के मांडन में कमला देवी महाविद्यालय में 26 सितंबर को रीट की परीक्षा आयोजित हुई थी. प्रथम पारी में अभ्यार्थियों को देरी से प्रश्न पत्र मिला था. परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र आउट होने व गड़बड़ी होने से संबंधित कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद पूरे प्रदेश में केवल मांडन ऐसा केंद्र था, जिसकी परीक्षाएं फिर से आयोजित की गई.
परीक्षा क दौरान बेहतर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पहले की तुलना में प्रश्नपत्र कठिन था. पहले के पेपर में परसेंटेज ज्यादा रहेगी. जबकि इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की परसेंटेज कम जाएगी. ऐसे में विशेष व्यवस्था छात्रों के लिए आरपीएससी को करनी चाहिए. जिससे फिर से परीक्षा में बैठने वाले छात्र अन्य छात्रों के बराबर रहें.