अलवर. कोरोना महामारी ने लोगों की जीवन को बेपटरी करके रख दिया है. एक तरफ जहां प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की पालना के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस बीमारी के चलते लोगों में भय व्याप्त हो गया है. प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है, लेकिन लोगों का यही कहना है कि इस बीमारी से मुक्ति कब मिलेगी.
कोरोना से मुक्ति के लिए अलवर के रामकिशन कॉलोनी कालाकुआं स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम में दुनिया से कोरोना वायरस की मुक्ति के लिए प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापुराण का मूल पारायण के 18,000 श्लोकों का पाठ किया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की अधिक संख्या के चलते काला कुआं क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है. इसलिए मंदिर में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के तहत श्रद्धालुओं का पूर्ण रूप से प्रवेश बंद है. मंदिर में होने वाले यज्ञ और पाठ मंदिर के पुजारियों और संतों की ओर से ही किए जा रहे हैं.