अलवर.जिले के केंद्रीय कारागृह के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा लॉकडाउन में गरीब परिवारों को भोजन मुहैया करवाने के लिए राशन किट तैयार कर वितरण करवाना शुरू कर दिया है. पूर्व में जेल प्रशासन के द्वारा खुद करीब ढाई सौ लोगों का सुबह शाम का खाना बनाकर भोजन के पैकेट वितरित किए जाते थे.
लेकिन, इसमें जेल के स्टाफ को भोजन वितरण के लिए सुबह शाम को जेल से बाहर जाना पड़ता है. इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है और कैदियों और स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए जेल कर्मियों ने राशन किट बनाकर परिवहन कार्यालय के समीप रहने वाले गरीब परिवारों को एक साथ 30 दिन का राशन किट तैयार कर भिजवाई गई है.
पढ़ेंःबच्चों की गुहार पर बिहार सीएम नीतीश का ये बयान घर पहुंचने के अरमानों पर फेर रहा पानी