राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर केंद्रीय कारागृह की ओर से जरूरतमंदों को बांटे जा रहे राशन किट - alwar news

अलवर केंद्रीय कारागृह की ओर से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किया जा रहा है. संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन किट बनवा कर गरीबों में बंटवा रहा है.

अलवर न्यूज, alwar news
अलवर जेल से गरीब परिवारों के लिए 1 महीने का राशन किट

By

Published : Apr 18, 2020, 5:49 PM IST

अलवर.जिले के केंद्रीय कारागृह के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा लॉकडाउन में गरीब परिवारों को भोजन मुहैया करवाने के लिए राशन किट तैयार कर वितरण करवाना शुरू कर दिया है. पूर्व में जेल प्रशासन के द्वारा खुद करीब ढाई सौ लोगों का सुबह शाम का खाना बनाकर भोजन के पैकेट वितरित किए जाते थे.

अलवर जेल से गरीब परिवारों के लिए 1 महीने का राशन किट

लेकिन, इसमें जेल के स्टाफ को भोजन वितरण के लिए सुबह शाम को जेल से बाहर जाना पड़ता है. इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है और कैदियों और स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए जेल कर्मियों ने राशन किट बनाकर परिवहन कार्यालय के समीप रहने वाले गरीब परिवारों को एक साथ 30 दिन का राशन किट तैयार कर भिजवाई गई है.

पढ़ेंःबच्चों की गुहार पर बिहार सीएम नीतीश का ये बयान घर पहुंचने के अरमानों पर फेर रहा पानी

अलवर केंद्रीय कारागृह के जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पूर्व में जेल कर्मियों के द्वारा खुद भोजन पैकेट जेल में तैयार कर वितरित किए जाते थे. लेकिन, अब जेल कर्मियों को बाहरी लोगों के संक्रमण से बचाने के लिए यह राशन किट वितरित कर रहे हैं.

पढ़ें:खबर का असरः उदयपुर में विधायक ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए राशन

उन्होंने बताया कि इस राशन किट में 30 किलो आटा, डेढ़ किलो अलग-अलग दाल, 1 किलो प्याज, 1 किलो नमक और सब्जी में काम आने वाले सभी मसाले रखवाये गए हैं और हर तीसरे दिन सूखी सब्जी मंडी से लाकर उनके घर पहुंचाई जाएगी, जिससे वह घर पर ही रहे और राशन की किसी भी प्रकार उनके पास कोई कमी नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details