राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: अलवर में लोगों को अब डोर-टू-डोर मिलेगा राशन और सब्जी - Door to door in Alwar will be found similar

अलवर में लॉक डाउन के दौरान अब लोगों को डोर-टू-डोर राशन का सामान व सब्जी मिलेगी. अलवर की सब्जी मंडी और राशन की दुकानों पर लगातार बढ़ रही लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

अलवर में डोर टू डोर मिलेगा राशन और सब्जी, ration and vegetable will get Door to door in Alwar
अलवर में डोर टू डोर मिलेगा राशन और सब्जी

By

Published : Mar 26, 2020, 9:49 AM IST

अलवर. देश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. आगामी दिनों के हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया था. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है.

अलवर में डोर टू डोर मिलेगा राशन और सब्जी

ऐसे में प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. अलवर प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है. प्रशासन की तरफ से लोगों को राशन और सब्जी के लिए सुबह और शाम के समय दो 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया था. इस दौरान बाजार और सब्जी मंडी में लोगों की खासी भीड़ रही थी.

पढ़ें-COVID-19: राजस्थान में कोरोना के 6 नए मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 38

ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा था. इसलिए प्रशासन की तरफ से इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने व्यापारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें दुकानों को बंद करने का फैसला लिया. कलेक्टर ने कहा कि थोक व्यापारी केवल रिटेल दुकानदारों को सामान बेचे. रिटेल दुकानदार थानाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को डोर-टू-डोर सामान उपलब्ध कराएं.

ऐसे में लोगों को अब डोर-टू-डोर सामान मिलेगा. सामान के लिए लोगों को परेशानी नहीं उठानी होगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि दूध, सब्जी, राशन सहित घरेलू सामान में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होगी. लोगों को पर्याप्त जरूरत के हिसाब से सामान मिलेगा. लेकिन लोग भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहें. साथ ही एक जगह पर जमा नहीं हो. जिला कलेक्टर ने सभी दुकानदारों से दुकान पर मार्किंग सिस्टम बनाने के आदेश दिए है. जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details