अलवर.शुक्रवार को अलवर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह से ही ठंडी हवाएं महसूस की जाने लगी व दिनभर बादल छाए रहे. धूप नहीं निकलने के कारण बुजुर्गों व बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक मौसम में हो रहे बदलाव के चलते शिशु अस्पताल में बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है.
अलवर के तापमान में तेजी से हो रही गिरावट, दिन भर रहा धुंध जैसा माहौल - अलवर की ताजा खबरें
अलवर के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को सुबह से ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिनभर बादल छाए रहे व धुंध जैसा माहौल रहा. दिनभर ठंडी हवा चली व लोगों को गर्म कपड़े पहन के घर से निकलना पड़ा. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है.
गौरतलब है कि शहर के ज्यादातर पार्क खाली नजर आए. लोग वाहनों पर गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दिए. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट तेजी से दर्ज की जाएगी. लगातार उत्तर भारत में पड़ रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी ने दिखाए अपने रंग
सर्दी बढ़ने के चलते अलवर के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में हुए बदलाव के कारण शहर के पाक सूने नजर आए, तो वहीं सड़के भी खाली दिखाई दी. सर्दी के मौसम में बाजार भी जल्दी बंद हो जाते हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है.