अलवर.रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आपबीती अपने पति को बताई. इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया (Rape accused arrested in Alwar) है. आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
विवाहिता ने रामगढ़ थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति मजदूरी करता है. पीड़िता देर रात बाथरूम गई थी. इस दौरान आरोपी बाथरू में जबरदस्ती घुस गया और कुंडी लगा रेप किया. डीएसपी कमल प्रसाद मीणा ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की विवाहिता ने पुलिस में रेप का मामला दर्ज करवाया है.