अलवर.दुष्कर्म पीड़िता मंगलवार को एसपी तेजस्विनी गौतम से मिलने पहुंची. इस दौरान महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश निवासी है, जिसके साथ अलवर निवासी पवन चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया था. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.
पीड़ित महिला ने बताया, सोशल मीडिया के जरिए अलवर निवासी पवन चौधरी से उसकी जान पहचान हुई और बात शादी तक पहुंच गई. शादी के लिए वह अलवर आ गई और यहां किराए का मकान लेकर रहने लगी. पवन ने मर्जी के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी करने की बात कहकर गुमराह करता रहा. अंततः शादी से मुकर गया. इस संबंध में दो महीने पहले पीड़िता ने अलवर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें महिला का मेडिकल और बयान भी दर्ज हो गए थे.