राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, SP से न्याय की मांग

अलवर में दुष्कर्म पीड़ित महिला जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. महिला ने पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

By

Published : Jun 15, 2021, 9:12 PM IST

अलवर न्यूज  क्राइम इन अलवर  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  SP से न्याय की मांग  रेप इन अलवर  rape in alwar  Demand for justice from SP  rape on the pretext of marriage  crime in alwar  alwar news
शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

अलवर.दुष्कर्म पीड़िता मंगलवार को एसपी तेजस्विनी गौतम से मिलने पहुंची. इस दौरान महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश निवासी है, जिसके साथ अलवर निवासी पवन चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने दुष्कर्म का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया था. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़ित महिला ने बताया, सोशल मीडिया के जरिए अलवर निवासी पवन चौधरी से उसकी जान पहचान हुई और बात शादी तक पहुंच गई. शादी के लिए वह अलवर आ गई और यहां किराए का मकान लेकर रहने लगी. पवन ने मर्जी के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म किया और शादी करने की बात कहकर गुमराह करता रहा. अंततः शादी से मुकर गया. इस संबंध में दो महीने पहले पीड़िता ने अलवर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें महिला का मेडिकल और बयान भी दर्ज हो गए थे.

यह भी पढ़ें:भरोसे का खून! जीजा ही निकला सौदागर...

आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया, अब वह अपने अन्य साथियों को भेजकर उनको परेशान कर रहा है. उसके साथी समझौता और जान से मारने की धमकी दे रहा है. आरोपी ने पहले भी पांच लाख रुपए लेकर मामले को खत्म करने या जान से मार देने की बात कही गई थी. पीड़िता ने बताया, आरोपी का कोई रिश्तेदार पुलिस महकमे में कार्यरत है, जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. पीड़ित महिला ने बताया, अगर अलवर जिला प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं तो वह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी समस्या से अवगत करवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details