अलवर/सवाईमाधोपुर.लंबे समय के लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर से सरिस्का बंद होने जा रहा है. मानसून सीजन में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का को बंद रखा जाएगा. केवल पर्यटकों के लिए एक रूट खुला रहेगा. ऐसे में जंगल का आनंद लेने वाले लोग 2 महीने तक सरिस्का नहीं आ सकेंगे.
886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला सरिस्का नेशनल पार्क देश-विदेश में अपनी विशेष पहचान रखता है. सरिस्का में बाघ, हिरण, बारहसिंघा, पैंथर और भालू सहित हजारों वन्य जीव है. जिन को देखने के लिए हर महीने हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक अलवर आते हैं. वन्य विशेषज्ञों की मानें तो बाघ के लिए सरिस्का उपयुक्त स्थान है. हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते सरिस्का करीब 3 महीने तक बंद रहा.
पढ़ेंःअलवर: सरिस्का में चारों तरफ बनेगी चारदीवारी, पहले चरण की 8 किमी लंबी दीवार का काम पूरा
इस दौरान सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ा और तीन शावक नजर आए. विशेष गाइडलाइन के साथ सरकार ने सरिस्का को खोला, लेकिन पर्यटक संक्रमण के डर से सरिस्का नहीं आ पाए. बीते सालों की तुलना में पर्यटकों की संख्या काफी कम रही. लेकिन जब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे थे कि उससे पहले मानसून सीजन के चलते सरिस्का को फिर से बंद करने की तैयारी चल रही है.