अलवर. जिले में सोमवार को चार दिवसीय मत्स्य उत्सव के दौरान विवेकानंद स्मारक में चित्रकला, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने भाग लिया.
बता दें कि चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 32 बच्चों ने हिस्सा लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में 30 बच्चों और रंगोली प्रतियोगिता में 14 छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिला प्रशासन में पर्यटन विभाग की तरफ से बच्चों को रंगोली के कलर सहित मेहंदी और चित्रकला का सामान भी उपलब्ध करवाया गया. प्रशासन के अधिकारी और परीक्षा कोऑर्डिनेटर डॉ. अनुरीता झा ने बताया की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.