अलवर.केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान में महापंचायत का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत अलवर के लक्ष्मणगढ़ से की गई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेगी जब तक आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार कितनी भी एजेंसियों को उनके पीछे लगाए लेकिन किसान अपना विरोध जारी रखेंगे. अलवर जिले के दौरे पर आए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. टिकैत ने कहा कि सरकार ने उनकी संपत्ति की जांच करके जो संपत्ति बताई जा रही है वह सही आकलन नहीं है. टिकैत ने कहा कि उनकी संपत्ति इससे ज्यादा है.
टिकैत ने कहा कि सरकार सरकारी एजेंसियों को कितना ही उनके पीछे लगा दे लेकिन किसानों का हौसला और मनोबल नहीं टूटेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसान आंदोलन ने नई रफ्तार पकड़ ली है. हजारों की संख्या में किसान लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं. अब राजस्थान के किसानों की सक्रियता भी किसान आंदोलन में बढ़ती नजर आ रही है.