राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस घबराकर अपने 'राजकुमार' को अलवर बुला रही है : राजेंद्र राठौड़ - rajendra singh rathore

थानागाजी में दलित युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने देशभर में कोहराम मचा रखा है. देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस, भाजपा सहित सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है.

राजेंद्र सिंह राठौड़

By

Published : May 14, 2019, 9:58 PM IST

अलवर.थानागाजी में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी कड़ी में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ मंगलवार को अलवर पहुंचे. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में राठौड़ ने कहा कांग्रेस घबराकर अपने राजकुमार राहुल गांधी को अलवर बुला रही है.

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी को कहा राजकुमार

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अलवर के थानागाजी की घटना को देश के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मंच से उठाया है. कांग्रेस ने इस घटना को दबाया है. यह एक राजनीतिक अपराध है. इसे लेकर देशभर में कांग्रेस की थू-थू हो रही है.

राठौड़ के मुताबिक एक महीने में राजस्थान में 52 दुष्कर्म की घटना हुई. जिनमें से 12 घटनाओं को दबाने की कोशिश की गई. अब कांग्रेस की पोल खुल रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर उठाया तो कांग्रेस घबराकर अपने राजकुमार राहुल गांधी को अलवर में बुला रही है.

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में 29 अप्रैल और 6 मई को लोकसभा के चुनाव होने थे. ऐसे में कांग्रेस को दलित वोट बैंक की फसल कटनी थी इसलिए उन्होंने इस पूरे मामले को दबाया था. इससे ज्यादा जघन्य राजनीतिक अपराध हो नहीं सकता है. इसलिए कांग्रेस की देशभर में आलोचना हो रही है.

राठौड़ ने कहा की भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर गई है. पीड़िता को 50 लाख रुपए का मुआवजा, उनको पुनर्वास करवाना व एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से इस पूरे मामले की जांच करवाना चाहती है. उन्होंने कहा इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी मजबूती से खड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details