बहरोड़(अलवर). राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले में करीब दो साल पहले कथित गो रक्षकों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे जाने वाले पहलू खान और और उसके दो बेटों के खिलाफ गो तस्करी के आरोप में चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में 1 अप्रैल, 2017 को मवेशियों के परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले पिक-अप ट्रक के मालिक का नाम भी शामिल है. चार्जशीट में पहलू खान और उनके दो बेटों पर गो तस्कर होने का आरोप लगाया गया है. ये चार्जशीट पिछले साल 30 दिसंबर को राजस्थान में नई कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद तैयार की गई थी और 29 मई को बहरोड़ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था.
पहलू खान और उनके दो बेटों को राजस्थान पुलिस ने बताया गो तस्कर...कोर्ट में चार्जशीट पेश - तस्कर
राजस्थान पुलिस ने कथित गो रक्षकों की भीड़ द्वारा मारे जाने वाले पहलू खान और उनके दो बेटों को अपनी चार्जशीट में गो तस्कर बताया है. चार्जशीट बहरोड़ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया.
पहलू खान मामले में चार्जशीट पेश
बता दें एक अप्रैल 2017 को कथित गोरक्षकों की भीड़ ने पहलू खान पर हमला किया था. जिस वक्त उनपर हमला हुआ उस वक्त वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे. डेयरी कारोबार करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी. भीड़ ने उन्हें पशु तस्कर समझकर हमला किया था. इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तो दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
Last Updated : Jun 29, 2019, 12:34 PM IST