अजमेर. शहर में पटवारियों ने 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार सर्किलों में कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार से राजस्थान पटवार संघ ने 3,600 ग्रेड पे की मांग की है. पटवार संघ के अजमेर के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार काम के बदले धाम की बात करती है. लंबे समय से पटवारी 3,600 ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं. अब पटवारी सरकार से कहते हैं कि जितना दाम उतना काम किया जाएगा. जिले में पटवारियों ने अपनी लंबित 3,600 पे ग्रेड की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है.
राजस्थान पटवार संघ के अजमेर जिला अध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया कि पटवारी अब अपनी मांग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं. इसके तहत पहले चरण में पटवारियों ने अपने सर्किल को छोड़कर अन्य सर्किलों में काम का बहिष्कार किया है. 15 जनवरी से पटवारी केवल अपने सर्किल का ही कार्य करेंगे.
रतनू ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लागू करने में पटवारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पटवारी एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी है और राजस्थान पटवार संघ वेतन सुधार के लिए सालों से विभिन्न स्तरों पर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाता रहा है. सरकार और राजस्थान पटवार संघ के मध्य अनेक बार इस संबंध में समझौते भी हुए हैं. पिछला समझौता 28 अप्रैल 2018 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हो चुका है, लेकिन अभी तक वेतन सुधार के संबंध में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है.