राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनू सूद के दोस्त को अलवर से मिली मदद, सीएम हाउस से फोन के बाद मिला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन - सोनू सूद

भोपाल एम्स में भर्ती सोनू सूद के दोस्त राजीव सिंह को अलवर से मदद मिली है. सोनू सूद की संस्था के लिए काम करने वाले अलवर के डॉ. विशाल कौशिक को मामले की जानकारी मिली. इस पर विशाल कौशिक ने प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को मामले की जानकारी दी. श्रम मंत्री के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश के सीएम हाउस से एम्स को पत्र भेजा गया. जिसके बाद तुरंत राजीव को इलाज के लिए इंजेक्शन दिए.

black fungus injection,  sonu sood
सोनू सूद के दोस्त को अलवर से मिली मदद

By

Published : May 30, 2021, 10:14 PM IST

अलवर.भोपाल एम्स में भर्ती सोनू सूद के दोस्त राजीव सिंह को अलवर से मदद मिली है. सोनू सूद की संस्था के लिए काम करने वाले अलवर के डॉ. विशाल कौशिक को मामले की जानकारी मिली. इस पर विशाल कौशिक ने प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को मामले की जानकारी दी. श्रम मंत्री के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश के सीएम हाउस से एम्स को पत्र भेजा गया. जिसके बाद तुरंत राजीव को इलाज के लिए इंजेक्शन दिए गए. राजीव सिंह का अब इलाज शुरू हो चुका है.

पढ़ें: मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस विधायक ने मांगा PM Modi का इस्तीफा, कहा- जनता का नैतिक समर्थन खो चुके हैं

सोनू सूद ने कुछ दिन पहले जोधपुर में मरीज को इंजेक्शन भिजवाए थे. अब भोपाल के एम्स में भर्ती मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली से बात की. जूली ने भोपाल एम्स में भर्ती मरीज को जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराया. उसके बाद रविवार को वापस सोनू सूद ने वीडियो कॉल आया. श्रम मंत्री को धन्यवाद दिया. दाेनों की करीब पांच मिनट बात हुई. जूली ने सूद को धन्यवाद दिया कि इस महामारी में रात दिन लगे हुए हैं. पूरे देश भर में जरूरमंदों की मदद करने में लगे हैं.

सोनू सूद के दोस्त को अलवर से मिली मदद

सोनू सूद की संस्था के लिए काम करने वाले अलवर के डॉ. विशाल कौशिक ने कहा वो लगातार पूरे देश के अलग-अलग राज्यों के शहरों में भर्ती मरीजों के लिए इंजेक्शन दवाई व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करा रहे हैं. टीका राम जूली ने बताया कि सूद से तीन दिन में तीन बार बात हुई है. पहली बार डॉ. विशाल कौशिक के जरिए बात हुई. तब सोनू सूद ने बताया कि भोपाल में एम्स में एक मरीज भर्ती है. उसे इंजेक्शन की जरूरत है. यहां मिल नहीं पा रहा है. मरीज के परिजन परेशान हैं. संभव हो तो मदद करें.

इसके बाद जूली ने राजस्थान मुख्यमंत्री हाउस से एक पत्र भोपाल एम्स को भिजवाया. जिसके बाद राजीव को इंजेक्शन मिले. जब मरीज के परिजन को इंजेक्शन मिला. मरीज को इंजेक्शन लगा तो अगले दिन भी सोनू सूद की श्रम मंत्री से बात हुई. इसके बाद रविवार को वापस सोनू सूद ने श्रम मंत्री के पास फोन किया. दोनों ने एक दूसरे को धन्यवाद दिया.

सोनू सूद ने श्रम मंत्री से कहा कि आप भविष्य में भी जनता की यूं ही मदद करते रहें. महामारी में दौर में किसी की जान बच जाए. उससे बड़ा कोई काम नहीं है. सरकारें भी इसी प्रयास में लगी हुई हैं. एक-दूसरे से की मदद से काफी बड़े काम हो जाते हैं. किसी की जान से बड़ा उसके लिए कुछ नहीं है. उस परिवार की दुआएं हमारे साथ हैं. हम सब मिलकर इस काम को यूं ही करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details