राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : 23 फरवरी से 3 दिन के लिए कृषि उपज मंडियां रहेंगी बंद, जयपुर जाएंगे व्यापारी - राजस्थान व्यापार महासंघ

अलवर में 23 से लेकर 25 फरवरी तक कृषि उपज मंडियां बंद रहेगी. सभी व्यापारी जयपुर में आयोजित खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के प्रदेशस्तरीय अधिवेशन में हिस्सा लेने जयपुर जाएंगे, लिहाजा मंडी बंद रखने का फैसला लिया गया है.

alwar news, अलवर खबर
कृषि उपज मंडियां तीन दिन के लिए रहेंगी बंद

By

Published : Feb 21, 2020, 10:17 PM IST

अलवर. जिले में रविवार 23 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक कृषि उपज मंडियां बंद रहेगी, जिसकी वजह से किसानों के जीन्स की बिक्री बंद रहेगी. दरअसल राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ का प्रदेशस्तरीय अधिवेशन 23 फरवरी से जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. इस अधिवेशन में जिले के सभी कृषि उपज मंडियों के व्यापारी भाग लेने के लिए जयपुर जाएंगे. इसीलिए व्यापारियों ने मंडी बंद रखने का फैसला किया है.

कृषि उपज मंडियां तीन दिन के लिए रहेंगी बंद

राजस्थान व्यापार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया, कि प्रदेशस्तरीय सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान पर मंथन होगा. किसान और व्यापारी हित के मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इस तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश के व्यापारी भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में इस अधिवेशन का उद्घाटन किया जाएगा.

पढ़ें- अलवरः मौसम का बदला मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई सर्दी

उन्होंने बताया, कि सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन होगा और जीएसटी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इस अधिवेशन में राज्य और केंद्र सरकार को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और सरकार की ओर से व्यापारियों के लिए किए गए सराहनीय कार्यों का धन्यवाद भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details