राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rain in Alwar : अलवर में हो रही खुशियों की बारिश...गेंहू, चना और सरसों की फसल को मिलेगा फायदा - winter rain benefit agriculture

अलवर में 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. किसानों के लिए यह बारिश खुशियों की बारिश है, क्योंकि जिले में पानी की कमी है. किसानों ने इस समय गेहूं, चना व सरसों की बुवाई की है. बारिश से फसलों की बेहतर पैदावार (Raining in winter beneficial for crops) होगी.

rain in alwar
अलवर में बारिश

By

Published : Jan 6, 2022, 4:50 PM IST

अलवर. जिले में इस समय गेहूं चना व सरसों की फसल हो रही है. क्षेत्र में गेहूं व सरसों की बेहतर पैदावार होती है, लेकिन लगातार पानी की कमी हो रही है. ऐसे में किसान परेशान हैं. ऐसे में दो दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश से किसान खुश हैं. किसानों ने कहा कि खेती के लिए यह राहत की बारिश (Winter rain benefit agriculture) है.

आमतौर पर खेती के लिए किसान को पानी नहीं मिलता है. परेशान किसान पानी खरीद कर फसल की पैदावार करता है. गेहूं की फसल के लिए रात का तापमान 3 से 4 डिग्री के आसपास होना चाहिए. तीनों ही फसल को पानी की आवश्यकता होती है. जिले में लगातार गेहूं का रकबा बढ़ रहा है. यहां प्याज व सरसों की सबसे ज्यादा पैदावार होती है.

पढ़ें:बीकानेर में बारिश : मंडी में पानी में तैरने लगी मूंगफलियां...मंडी में अव्यवस्थाओं पर पूनिया ने किया ट्वीट

जिले में दो दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि यह राहत की बारिश है. इससे किसानों को फायदा होगा. इसका असर आने वाले दिनों तक भी बना रहेगा. जमीन में नमी रहेगी. सर्दी के मौसम में नमी रहने से रात के तापमान में गिरावट होगी. इससे गेहूं की फसल भी बेहतर होगी.

पढ़ें:Rain in Behror: बदला मौसम तरबतर हुआ बहरोड़

गेहूं, चना, सरसों तीनों ही फसल के लिए इस समय बारिश फायदेमंद है. किसानों ने कहा कि पानी की कमी के चलते कई बार परेशानी होती है. लेकिन बारिश होने से गेहूं चना व सरसों की बेहतर पैदावार होगी. इसका सीधा फायदा किसान को मिलेगा. बारिश के कारण पाला पड़ेगा व फसल बेहतर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details