राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कचौरी के लिए ट्रेन रोकने के मामले में स्टेशन अधीक्षक सहित पांच को रेलवे ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला... - स्टेशन अधीक्षक सहित पांच को रेलवे ने किया सस्पेंड

दाउदपुर फाटक पर कचौरियों के लिए (loco pilot in alwar stops train for kachori) लोको पायलट के ट्रेन रोकने का Video सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलवर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सहित 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

loco pilot in alwar stops train for kachori
स्टेशन अधीक्षक सहित पांच को रेलवे ने किया सस्पेंड

By

Published : Feb 19, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 6:25 PM IST

अलवर.दाउदपुर फाटक पर कचौरियों के लिए ट्रेन रोकने के मामले में रेलवे ने तुरंत कार्रवाई (loco pilot in alwar stops train for kachori) करते हुए अलवर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सहित पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया है. घटना का Video सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई.

रेलवे के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अलवर स्टेशन अधीक्षक रंगलाल मीणा गेटमैन रामचंद्र यादव, वीरेंद्र मीणा और भिवानी मथुरा पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट और हेल्पर को सस्पेंड (Railway suspended five Worker including station superintendent) कर दिया है, साथ ही मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए हैं.

यह देखें- ये स्वाद का मामला है! इस फाटक पर कचौरियों के लिए लोको पायलट रोक देता है ट्रेन, Video हुआ वायरल

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रेलवे में इस तरह की गलती के लिए कोई माफी नहीं है. अलवर के दाउदपुर फाटक पर भिवानी मथुरा पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट के ट्रेन रोककर कचौरी लेने का मामला सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया है. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया. इस पर रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए और शुरुआत में पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details