अलवर.संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से तीनों कृषि कानून वापस लेने को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुरुवार को रेल रोकने का आह्वान किया गया. अलवर के अजरका स्टेशन पर हजारों की संख्या में किसान रेल की पटरी पर बैठ गए. दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर कई घंटे यातायात पूरी तरह ठप रहा. इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई. हालांकि किसानों ने कहा जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती वो पीछे नहीं हटेंगे.
अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा सीमा हजारों की संख्या में किसान 2 माह से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का प्रदर्शन जारी है. अलवर में राजस्थान हरियाणा केरल असम पश्चिम बंगाल सहित देशभर से आए किसान नई कृषि कानून पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. किसान ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं देती अपना विरोध जारी रखेंगा. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों का तैयारी देख रही है, लेकिन किसान की ताकत दिनोंदिन मजबूत हो रही है. किसान के साथ आज पूरा देश खड़ा हुआ है. इसलिए किसान दिनोंदिन मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ते हुए आगे आकर इस कानून को वापस लेना चाहिए.
किसानों ने बजाया ढोल, नाच कर जताया विरोध