राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाद-बीज भंडार पर छापा, 200 डीएपी के बैग किए बरामद, लाइसेंस किया रद्द - 200 डीएपी के बैग किए बरामद

अलवर में डीएपी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने शहर के एक खाद- बीज भंडार पर छापा (Raid on fertilizer seed store in Alwar) मारा. इस दौरान दुकान में अवैध रूप से भंडारित डीएपी के 200 बैग मिले. विभाग ने इन बैग्‍स को जब्‍त कर लिया है और दुकान का लाइसेंस निरस्‍त कर दिया गया है.

Raid on fertilizer seed store in Alwar, 200 DAP bags seized, Licence Cancelled
खाद बीज भंडार पर छापा, 200 डीएपी के बैग किए बरामद, लाइसेंस किया रद्द

By

Published : Sep 23, 2022, 7:30 PM IST

अलवर.जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने डीएपी की कालाबाजारी रोकने के लिए अलवर शहर के नजदीक एक खाद-बीज की दुकान पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान खाद बीज की दुकान पर 200 बैग डीएपी के मिले, जिनका अवैध रूप से भंडारण किया हुआ था. खाद बीज भंडार का लाइसेंस कैंसिल करने के साथ (Action against fertilizer seed store) ही भंडार संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

कृषि विभाग के उप निदेशक पीसी मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम भजीट में चौधरी खाद-बीज भंडार की फर्म का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकान में डीएपी के 200 बैगों को अवैध रूप से अनाधिकृत जगह पर भण्डारण किया जाना पाया गया. इन्‍हें जब्त कर जीएसएस गुजूकी को सुपुर्द किया गया.

पढ़ें:डीएपी की किल्लत से गुस्साए अन्नदाताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ की नारेबाजी

उर्वरक नियंत्राण आदेश 1985 का उल्लंघन का दोषी मानते हुए मैसर्स चौधरी खाद-बीज भंडार फर्म का लाइसेंस तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है. साथ ही फर्म के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि डीएपी की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. जिले में अन्य जगह पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details