अलवर. जिले के भिवाड़ी में एक पार्षद की दादागिरी का मामला सामने आया है. लोक परिवहन की अलवर से भिवाड़ी चलने वाली प्राइवेट बस चालक व परिचालकों ने सोमवार को अलवर शहर के ज्योतिराव फूले सर्किल पर प्रदर्शन किया. लोक परिवहन के चालकों का कहना था कि भिवाड़ी में एक महिला पार्षद के पति द्वारा उन से हफ्ता वसूली व मारपीट की जाती है.
पढ़ें:गर्भवती महिला की मौत मामले में प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति...80 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
प्राइवेट बस चालकों ने बताया कि विगत 3 दिन से राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बसें भिवाड़ी नहीं जा रही हैं और वह हड़ताल पर हैं. इस संबंध में सोमवार को लोक परिवहन सेवा के मालिक और जिला कलेक्टर से मिले और कार्यवाही की मांग की. राजस्थान लोक सेवा परिवहन बस के मालिक मनोज गुप्ता ने बताया कि अलवर से भिवाड़ी के बीच लोक परिवहन सेवा की 21 बसें चलती हैं. जिसमें भिवाड़ी में एक महिला पार्षद मिथिलेश का पति महेंद्र गुर्जर द्वारा उन्हें खुलेआम धमकी दी जाती है कि आप बसे नहीं चलाओगे और भिवाड़ी के अंदर उनकी बसों को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है.
लोक परिवहन बस चालकों का प्रदर्शन मनोज गुप्ता ने बताया कि कंडक्टर-ड्राइवरों के साथ मारपीट की जाती है. हफ्ता वसूली की रिकॉर्डिंग भी उनके पास है और इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिन से उनकी बसें अलवर-भिवाड़ी मार्ग पर नहीं चल रही हैं और एसपी को भी सूचना दिलवा दी गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सोमवार सुबह एक बस को भेजा गया तो उसके परिचालकों के साथ मारपीट की गई और वह बेहोशी की हालत में अलवर पहुंचा.