राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः कोहरे के प्रकोप से आमजन बेहाल

अलवर के ग्रामीणों क्षेत्रों में एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिले में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा है. सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलावा का सहारा लेकर सर्दी से बच रहे हैं. वहीं बच्चे, बुजुर्ग, पशु-पक्षी और जानवर भी ठंड में कोहरे से प्रभावित हो रहे हैं.

alwar news, अलवर में कोहरे का प्रकोप, कोहरे के प्रकोप, इस सर्दी में आमजन बेहाल, rajasthan news,  किसान सबसे ज्यादा परेशान
सर्दी में आमजन बेहाल

By

Published : Dec 24, 2019, 7:38 PM IST

अलवर. जिले में इन दिनों सर्दी और कोहरे के प्रकोप से आमजन बेहाल है. लेकिन किसान इस सर्दी में सबसे ज्यादा परेशान हो रहे है. खेतों में रात में सिंचाई करनी पड़ती है या फिर सुबह 4 बजे से बिजली की पावर सप्लाई खेती के लिए दी जाती है. मजबूरी में किसानों को सर्दी में खेतों में सिंचाई करनी पड़ती है.

कोहरे के प्रकोप से इस सर्दी में आमजन बेहाल

सर्दी में सिंचाई की वजह से अब तक 3 किसानों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद बिजली विभाग दिन में थ्री फेज बिजली की पावर सप्लाई नहीं करता है. वहीं कोहरे की वजह से मंगलवार को विजिबिलिटी भी घट गई है. जिले में पूर्व में 3 दिन गुजरने के बाद सोमवार को जिले वासियों को धूप से आराम मिला था.

पढ़ेंः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां जयपुर प्रांत अधिवेशन अलवर में होगा

बता दें कि एक बार फिर उत्तर पूर्वी से चल रही सर्द हवा में धुंध ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलावा का सहारा लेकर सर्दी से बच रहे हैं. वहीं बच्चे बुजुर्ग और पशु पक्षी और जानवर भी ठंड में कोहरे से प्रभावित हो रहे हैं. वहीं किसानों को इन दिनों ठंड के वजह से अपनी फसल में पानी देने में भी दिक्कत आ रही है.

युवा किसान तेजप्रकाश का कहना है कि पिछले कुछ दिन पूर्व ओले की मार झेल रहे थे. अब कोहरे और ठंड की वजह से गेहूं वर्षों में पाले पड़ने की आशंका है. इतना तेज कोहरा हो रहा है कि 50 मीटर आगे भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है. ट्रैफिक भी रेंग रेंग के चल रहे हैं और लाइट का उपयोग करके निकल रहे हैं.

पढ़ेंः अलवर में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारी... सोमवार को हुई अहम बैठक

साथ ही बताया कि इस ठंड में बच्चे बूढ़े सब परेशान हो रहे हैं. ठंड की वजह से मौसम विभाग की मानें तो अभी और ठंड में कोहरा बढ़ने की उम्मीद है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा ले रखा है और गर्म कपड़े सुबह से शाम तक पहन रखे हैं ताकि ठंड से बचा जा सके.

मंगलवार को अलवर में घने कोहरे की चादर नजर आई-

अलवर में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और सुबह से ही घना कोहरा महसूस किया गया. शाम तक बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया. वाहन चालकों को आने-जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ी और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई छोटे-छोटे हादसे भी हुए. हालांकि किसी के मरने की सूचना नहीं मिली है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में अलवर सहित अधिक ठंड महसूस की जाएगी. दरअसल उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. लगातार पड़ रही ठंड से किसान खासे खुश हैं. क्योंकि खेतों में गेहूं की बुवाई हो चुकी है. गेहूं के लिए रात का तापमान 5 डिग्री से कम होना चाहिए. ठंड के मौसम में गेहूं की अच्छी पैदावार होती है.

पढ़ेंः अलवर: अलमारी की चाबी बनाने के बहाने आए चोर, 90 हजार लेकर फरार

सर्दी और कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा और दिन भर लोग गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दिए. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में और कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. सर्दी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के पार्क भी खाली नजर आ रहे हैं. गर्म कपड़ों की मार्केट में लोगों की खासी भीड़ बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details