राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में चलाया जाएगा जन जागरण अभियान, नागरिकता संशोधन कानून की दी जाएगी जानकारी

अलवर में भाजपा सरकार की तरफ से देशभर में नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ी अफवाहों को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में नागरिकता संशोधन कानून और उससे जुड़े लोगों के भ्रम और अफवाहों को दूर करने का कार्य किया जाएगा.

अलवर में जन जागरण अभियान,  Public awareness campaign in Alwar ,  अलवर की खबर,  alwar news
अलवर में चलाया जाएगा जन जागरण अभियान

By

Published : Jan 2, 2020, 9:40 PM IST

रामगढ़ (अलवर).भाजपा सरकार की तरफ से देशभर में नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ी अफवाहों को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत रामगढ़ में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रामगढ़ कस्बे का दौरा किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.

अलवर में चलाया जाएगा जन जागरण अभियान

भाजपा के जन जागरण अभियान को लेकर रामगढ़ कस्बे में केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने दौरा किया. जिसमें नागरिकता संशोधन कानून और उससे जुड़े लोगों के भ्रम और अफवाहों को दूर करने के प्रयासों पर चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि सरकार भारत मे बिल के प्रति जागरुकता लाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों और पदाधिकारियों की तरफ से देश के अनेक राज्यों के 250 से अधिक जिलों में जाकर अभियान के तहत सभी नागरिकों को वीसी के माध्यम से जागरूक करेंगे.

पढ़ेंः अलवरः अस्पताल में लगी आग में झुलसी बच्ची की मौत के मामले में अस्पताल प्रभारी सहित सात निलंबित

उन्होंने कहा कि जो अफवाह विपक्षी, उपद्रवियों की ओर से फैलाई जा रही है उसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे नागरिकों को इस बिल के बारे में सकारात्मक जानकारी मिल सके. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, जिला संयोजक कृष्ण यादव, सरपंच संघ प्रदेश मंत्री देवेंद्र दत्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव सोनी, सागर सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details