अलवर.देश में लंबे समय के लॉकडाउन के बाद सभी क्षेत्रों को खोल दिया गया है. बाजार, औद्योगिक क्षेत्र, होटल रेस्टोरेंट सहित सभी खुल चुके हैं. ऐसे में बीते दिनों की तुलना में लगातार कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. क्योंकि सभी जगह पर लोगों की आवाजाही हो रही है. वहीं लोगों का हुजूम भी नजर आने लगा है. ऐसे में प्रदेश में गहलोत सरकार ने जन जागरण अभियान शुरू किया है. यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा. इसमें लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित सभी अहम बातों की जानकारी दी जाएगी.
जन जागरण अभियान की शुरुआत अलवर में इस अभियान की शुरुआत करने के लिए प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश पहुंची. उन्होंने कई पोस्टर और टीशर्ट का विमोचन करते हुए एक वाहन रैली को झंडी दिखाई. यह वाहन रैली गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही मंत्री सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि, प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. अभी तक लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. प्रदेश में कोई भूखा ना रहे उसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. अन्य प्रदेशों की तुलना में राजस्थान बेहतर स्थिति में है. यहां मौत का आंकड़ा कम है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अन्य प्रदेशों की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में प्रदेश सरकार की तरफ से सभी विधायकों को विधायक निधि का पैसा भी दिया गया है. दूसरी तरफ प्रदेश सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है.
ये पढ़ें:अलवर केंद्रीय कारागार में बने डिटेंशन सेंटर से 4 बांग्लादेशी फरार
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य माध्यमों से सरपंच से लेकर प्रत्येक छोटे से व्यक्ति तक जुड़कर लगातार फीडबैक लिया है. उन्होंने लोगों के विचार जानकर आम लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया. ममता भूपेश ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कोरोना काल में अलवर सहित पूरे प्रदेश में सरकार की ओर से किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.