अलवर. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की ओर से निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर मंथन करने के लिए 2 फरवरी को एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा. यह सम्मेलन खैरतल के श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित होगा. जिसका उद्देश्य शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करावाना होगा.
बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्थान के जिला अध्यक्ष लालाराम ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि निजी शिक्षण संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और बालक को का भविष्य संवारने में हमेशा प्रयास करते हैं. यहां तक कि प्रदेश में शिक्षा को बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर विभिन्न योजनाओं का संचालन और कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं. इसके बावजूद निजी स्कूलों के बारे में भ्रम फैलाकर यह वातावरण बनाया जाता है कि अभिभावकों का शोषण करते हैं.