अलवर.पानी की समस्या के चलते मंगलवार को लोगों का फूट पड़ा. जलदाय विभाग की ओऱ से शहर के कई क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई देने पर शहर के कई इलाकों के लोगों ने विभागीय कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि गर्मी में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. वार्डों में पहले ही पानी की किल्लत बनी हुई है.
वार्ड नंबर 15 के पार्षद कैलाश सैनी ने बताया की वार्ड में लोगों के घरों में पानी नहीं आया. इसलिए वह वार्ड वासियों के साथ सुबह मनुमार्ग स्थित एसई कार्यालय आकर जलदाय विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी की है. इसके बाद वार्डवासी अधिकारियों के चेंबर में गए जब कोई अधिकारी नहीं मिला तो लोग एसई ऑफिस के बरामदे में धरने पर बैठ गए. कुछ देर बाद विभाग के कर्मचारियों ने लोगो को एक्सईएन जेपी मीणा से मिलने को बुलाया.
पढ़ें:राजस्थान: जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, कम रेट पर काम करके भी करोड़ों कमा रहे हैं ठेकेदार
लोगों ने वार्ड में लंबे समय से चल रही पानी की समस्या से एक्सईएन मीणा को अवगत कराया. उन्होंने बताया इलाके में सिर्फ 5 से 10 मिनट पानी आता है और उसका भी समय निर्धारित नहीं है. पुराने इलाके होने के चलते गलियां छोटी व संकरी हैं जिसके चलते पानी के टैंकर भी नही आ पाते हैं. इसलिए वार्ड 15 में नियमित पानी की सप्लाई शुरू की जाए. इस पर एक्सईएन जेपी मीणा ने लोगों को पानी की सप्लाई नियमित करने का आश्वासन दिया.
एडीएम सिटी ने दिया पार्षदों को आश्वासन
अलवर में पानी के हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा. लोग अपनी समस्या लेकर स्थानीय पार्षद के पास जाते हैं, लेकिन पार्षद की भी सुनवाई नहीं हो रही है. जलदाय विभाग के अधिकारी व पार्षदों के बीच कई घंटे तक इस मामले को लेकर बातचीत हुई. जलदाय विभाग के अधिकारी व एडीएम सिटी ने पार्षदों को उनकी समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया.
90 से 100 एमएलडी पानी की जरूरत, सप्लाई 40 से 50 एमएलडी की