अलवर. जिले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी है. धरने के दूसरे दिन गोलमा देवी और राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई बड़े नेताओं के आने की उम्मीद है. युवाओं की भीड़ लगातार धरना स्थल पर बनी हुई है. किरोड़ी लाल मीणा और प्रशासन के बीच लगातार बातचीत का दौर जारी है. लेकिन, अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है.
गौरतलब है कि विभिन्न मांगों को लेकर अलवर में किरोड़ी लाल मीणा का धरना शुक्रवार से जारी है. रात को धरना स्थल पर हजारों की संख्या में युवा लोग मौजूद रहे और रागनी कार्यक्रम हुआ. शनिवार सुबह धरना स्थल के साथ सफाई की गई और उसके बाद फिर से धरना शुरू हुआ. किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थक अपनी सभी चार मांगों पर अड़े हुए हैं. जिला प्रशासन और किरोड़ी लाल मीणा के बीच कई बार वार्ताओं का दौर चला. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
पढ़ें: धौलपुर के बसई डांग में पुलिस और बजरी माफिया के बीच हुई मुठभेड़, दो लोगों की मौत