राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में मौत पर हंगामा : घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन - अलवर में मौत पर हंगामा

अलवर जिले के माया थाना क्षेत्र में पानी की सप्लाई को लेकर हुए विवाद में मारपीट से घायल हुए युवक ने जयपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने उद्योग नगर थाना के सामने शव को रखकर प्रदर्शन (ruckus over death in alwar ) किया. इसके साथ ही पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है.

dead body in front of police station in Alwar
अलवर में मौत पर हंगामा

By

Published : Dec 31, 2021, 3:29 PM IST

अलवर.गांव सैयद खेडली में पानी की सप्लाई को लेकर हुए विवाद के बाद घायल हुए युवक महादेव ने उपचार के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया. गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने शव रख कर विरोध प्रदर्शन (ruckus over death in alwar) किया.

परिजनों का कहना है कि 27 दिसंबर 2021 को मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन अभी तक मुलजिम पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. इस बात से ग्रामीणों में भारी रोष है. उद्योग नगर थाने MIA पर परिजनों ने 27 दिसंबर 2021 को रिपोर्ट दी थी.

मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया है. परिजनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. पानी की सप्लाई के लिए अवैध वसूली नहीं देने मना करने पर युवक को दबंगों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन (dead body in front of police station in Alwar) किया.

पढ़ें-Theft In Deserted House: राजधानी में चोरों का आतंक, सूने मकानों को निशाना बना कर उड़ाई लाखों की नकदी और जेवरात

लेकिन पुलिस ने अभी तक एक को भी गिरफ्तार नहीं किया. दबंग लोग पुलिस की सह से खुले घूम रहे है. मौके पर एसडीएम अलवर कमल राम मीणा, डिप्टी अधीक्षक ग्रामीण, तहसीलदार अलवर पहुंचे परिजनों को समझाइश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details