राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को वापल लेने की मांग, PM मोदी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - सोशल डिस्टेंसिंग

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर मंगलवार को अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ये ज्ञापन पीएम मोदी के नाम था, जिसके माध्यम से बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की गई. साथ ही कहा गया कि अगर केंद्र सरकार की ओर से बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए जाते तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

alwar news, अलवर खबर
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 16, 2020, 4:38 PM IST

अलवर.देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे आमजन को इससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर कांग्रेस कमेटी की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का विरोध

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल की बढ़ती दरों से आमजन काफी परेशानी महसूस कर रहा है. एक तरफ देश में कोरोना वायरस के बीच हुए लॉकडाउन से गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी और मध्यमवर्गीय परिवार संकट से जूझ रहा है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें-अलवरः कोरोना संक्रमण के चलते बंद मंदिर में चल रही है भगवान जगन्नाथ के विवाह की रस्म

इधर, पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जनता के रोजमर्रा के काम आने वाली चीजों पर महंगाई से जनता का जीना और घर चलाना दुर्लभ हो रहा है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि कच्चे तेल में भारी गिरावट को देखते हुए पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए और बढ़े हुए दाम वापस कर जनता को राहत प्रदान की जाए. नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में जनता के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही कहा कि यदि इस महामारी में कोई भी परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details