अलवर.देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे आमजन को इससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर कांग्रेस कमेटी की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल की बढ़ती दरों से आमजन काफी परेशानी महसूस कर रहा है. एक तरफ देश में कोरोना वायरस के बीच हुए लॉकडाउन से गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी और मध्यमवर्गीय परिवार संकट से जूझ रहा है.