अलवर. शहर के बिजलीघर चौराहे के समीप स्थित टीबी हॉस्पिटल में सोमवार को 5 एमडीआर टीबी रोगियों को भामाशाह के सहयोग से प्रोटीन युक्त डाइट किट का वितरण किया गया. इस प्रोटीन युक्त डाइट में दाल, सोयाबीन, राजमा, मूंग मोठ सहित 5 किलो सामान भामाशाह की ओर से टीबी मरीजों को उपलब्ध कराया गया. जिससे टीबी के मरीजों को प्रोटीन युक्त डाइट मिल सके और जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो सके.
टीबी के मरीजों को बांटा गया प्रोटीन युक्त डाइट किट जिला क्षय रोग अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि एमडीआर टीबी रोगियों को प्रोटीन युक्त डाइट का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि, टीबी के रोगियों को अतिरिक्त पोषण और अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता होती है. जिसके तहत यह प्रोटीन युक्त डाइट का वितरण हुआ है. यह प्रोटीन युक्त डाइट किट 5 किलो की है. जिसमें दाल, राजमा, सोयाबीन सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है.
ये पढ़ें: अलवर: विधायक के परिवार ने सामान्य चिकित्सालय को भेंट किए 10 कूलर
बता दें कि, पहले भी भामाशाह के सहयोग से टीबी अस्पताल में रोगियों को प्रोटीन युक्त डाइट का वितरण कर चुके हैं. पूरे जिले में करीब 500 एमडीआर टीबी रोगी हैं. जिन का इलाज टीबी अस्पताल में चल रहा है. हर 3 महीने में दानदाताओं की ओर से यह कार्यक्रम किया जाता है. सोमवार को 5 रोगियों को प्रोटीन युक्त डाइट किट दी गई है. वहीं अभी दानदाताओं की तरफ से 15 प्रोटीन युक्त डाइट किट का वितरण भी होना है.
इसी प्रकार जो टीबी के गरीब रोगी होते हैं, उनकों भामाशाह की ओर से समय-समय पर मदद की जाती है. इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी योगेंद्र शर्मा, तरुण तिवारी, चिकित्सक टीबी क्लीनिक, भामाशाह संजय और रोहित सैनी, शैलेंद्र कुमार मिश्रा और लव शर्मा मौजूद रहे.