अलवर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने स्टेशन रोड पर एक होटल में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का शनिवार को भंडाफोड़ किया. आरोप में दो युवतियों सहित होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. यह युवतियां पश्चिम बंगाल और दिल्ली की निवासी बताई जा रही हैं.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सीओ सिटी विकास सांगवान को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड पर एक होटल के अंदर संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए होटल में बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी गई.