भिवाड़ी (अलवर). हरियाणा के मेवात क्षेत्र से लगता हुआ राजस्थान बॉर्डर का गांव शहडोद बरसों से काला पानी की सजा भुगत रहा है. गांव में केमिकल युक्त काला पानी जमा होने से खेती-बाड़ी, स्वास्थ्य और आम जीवन दूभर हो गया है. न अधिकारी ग्रामीणों की सुनते हैं और न जनप्रतिनिधि.
इस गांव में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र का केमिकल युक्त झागदार काला पानी गांव के घरों में घुस आता है. ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा जमीन इस काले पानी के कारण बंजर बन चुकी है. लगातार दूषित पानी की बदबू के कारण गांव के बुजुर्ग, युवा और बच्चे कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. खुजली और बुखार सहित कई बीमारियां इस गांव में आम हो चुकी हैं.
यहां तक कि पशुओं को भी पीने लायक पानी नहीं मिलता और उनमें भी बीमारियां पनप रही हैं. गांव में पीने का पानी हरियाणा से खरीद कर सप्लाई किया जा रहा है. इस गांव में जमीन के अंदर 100 फीट तक का पानी केमिकल युक्त हो चुका है. खेतों में फसलें खराब हो रही हैं और जमीन बंजर हो चुकी है.