बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के गुंति गांव के पास प्राइवेट बस ने स्कूल बस को टक्कर मार (Private bus collides with school bus) दी. जिससे स्कूल बस हाईवे पर पलट गई. सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में करीब 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. जिनको उपचार के लिए बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और क्रेन की सहायता से बस को सीधा करके एक साइड कराया गया. बहरोड़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र सैनी ने बताया कि गुंति गांव के पास स्कूल बस पलटने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक जांच में सामने आया कि स्कूल बस चालक ने जयपुर की ओर बस को यूटर्न लिया. उसी दौरान दिल्ली से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी और स्कूल बस हाईवे के बीचों-बीच पलट गई. जिसमें करीब 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.