अलवर.कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने लगे हैं. बाजार में हो रही कालाबाजारी के चलते सरकार की तरफ से सरकारी कंपनियों से सैनिटाइजर बनवाए जा रहे हैं. तो वहीं आम लोग और सामाजिक संस्थाएं भी घरों में मास्क बनाने के काम में लगे हैं. ऐसे में अलवर जेल के बंदी भी मास्क बना रहे हैं. वहीं जयपुर जेल में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है.
बता दें अलवर के लोग जेल में बने हुए मास्क, सैनिटाइजर और फिनाइल को खासा पसंद कर रहे हैं. अलवर के केंद्रीय कारागार के गेट पर प्रतिदिन मास्क, सैनिटाइजर और फिनाइल लेने वालों की कतार लगी रहती है. जेल प्रशासन की मानें तो प्रतिदिन 1000 मास्क, 300 सैनिटाइजर की बोतल और 700 फिनाइल की बोतलें बिक रही हैं. सस्ते और गुणवत्ता में बेहतर होने के कारण इन सामान को सरकारी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी इसे खासा पसंद कर रहे हैं.