अलवर.कांग्रेस सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग ने भाजपा पर हमला बोला, उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पुलवामा, 370 और जाति-धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित किया है. जबकि निकाय चुनाव में सभी जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. इससे भाजपा को करारा जवाब मिलेगा.
स्वास्थ्य और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने प्रधानमंत्री मेदी पर साधा निशाना साथ ही ये भी कहा कि भाजपा सरकार केवल पाकिस्तान का डर दिखाती है. जबकि भारत विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था है. आजादी के बाद से लगातार सभी का इसमें सहयोग रहा है, फिर चाहे किसी की भी सरकार हो, भारत एक मजबूत राष्ट्र है. पाकिस्तान जैसे कई देश मिलने के बाद भी भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकते है.
लेकिन भाजपा के लोग धर्म और जाति के नाम पर और पाकिस्तान के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने अमेरिका में जाकर ट्रंप का प्रचार किया है और खुलेआम कहा है कि अगली बार ट्रंप सरकार बनेगी, यह पूरी तरह से गलत है.
पढ़ें:विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान में 'टूरिज्म एंड जॉब्स' थीम पर होगा सेलिब्रेशन... प्रदेशभर के संग्रहालयों में होगी फ्री एंट्री
अंतरराष्ट्रीय नीतियों के हिसाब से दूसरे देश में जाकर एक व्यक्ति या पार्टी-विशेष का प्रचार करना पूरी तरह की से गलत है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह शोभा नहीं देता. उनको वहां जाकर देशहित की बात करनी चाहिए और विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. ऐसा करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के लिए इलेक्शन कैंपेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में किसी ने इस तरह का काम नहीं किया, इससे मोदी सरकार को विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.