अलवर.सर्दी के मौसम में अन्य मौसम में दिनों की तुलना में बिकने के लिए कम सब्जियां बाजार में आती हैं. इसलिए आमतौर पर हर साल सर्दी के मौसम में सब्जियों के दाम बढ़ते हैं, लेकिन इस बार उल्टा प्रभाव देखने को मिल रहा है. सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे आम आदमी खुश है तो वहीं किसान को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
सब्जियों के भाव पर नजर डालें तो गोभी और टमाटर 10 रुपये किलो के हिसाब से रिटेल मार्केट में बिक रहा है. बैंगन 35 रुपये और मटर 40 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहे हैं. वहीं मूली 20 रुपये किलो, घीया 40 रुपये किलो, मेथी 30 रुपये किलो, आलू 18 रुपये किलो, प्याज 50 रुपये किलो और लहसुन 200 रुपये किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहा है.