अलवर. जिले में पशुपालक किसानों को नए साल में खुशखबरी मिलने की तैयारी अलवर सरस डेयरी ने शुरू कर दी है. जिले में स्थित सरस डेयरी में नव नियुक्त चेयरमैन बन्ना राम मीणा ने किसानों के दूध की रेट 65 रुपए प्रति लीटर100 फैट से बढ़ाकर 68 रुपए प्रति लीटर कर दिया है. डेयरी चेयरमैन ने किसानों को नए साल में 100 रुपए लीटर 100 फैट के दूध की रेट देने का वादा किया है. इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है.
डेयरी चेयरमैन ने कहा कि पिछले 4 महीने में 4 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। डेयरी में दूध की आवक कम होने के कारण दूसरे जिलों से 75 रुपए लीटर के हिसाब से दूध खरीद कर सप्लाई किया गया है. उन्होंने कहा सर्दियों के दिनों में हर साल डेयरी में दूध की आवक अधिक होती थी और मजबूरी में प्लॉट की क्षमता कम होने के कारण डेयरी दूध लेना मना करती थी. पिछले 3-4 साल के आंकड़ों पर गौर करे, तो पहली बार ऐसा हुआ है कि किसानों और पशु पालकों ने सरस डेयरी को दूध नहीं दिया है. दूसरी निजी डेयरियां किसानों के दूध को खरीदने लग गई.