राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के बीच 1 अक्टूबर से सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी - कोरोना वायरस

अलवर में कोरोना के बीच सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. एक अक्टूबर से पर्यटन सीजन शुरू हो जाता है. पर्यटन सीजन शुरू होते ही सारिस्का को पर्यटकों के लिए खोला दिया जाता है. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

alwar news, Sariska open to tourists, Corona virus
कोरोना के बीच एक अक्टूबर से सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी

By

Published : Sep 18, 2020, 7:14 AM IST

अलवर.कोरोना के साए में सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है. एक अक्टूबर से पर्यटन सीजन शुरू होता है. तो वहीं हर साल सारिस्का को पर्यटकों के लिए खोला जाता है. अलवर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. मानसून सीजन में सरिस्का को बंद कर दिया जाता है. दरसअल बारिश का पानी सरिस्का में सभी ट्रैकों पर जमा हो जाता है. ऐसे में केवल एक ट्रैक पर्यटकों के लिए खुला रहता है. 3 महीने के लिए सरिस्का बंद रहता है.

कोरोना के बीच एक अक्टूबर से सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी

वहीं अक्टूबर से सरिस्का को पर्यटक हो के लिए फिर से खोला जाएगा. इसके लिए सरिस्का प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. सरिस्का के आला अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान सारिस्का के साथ अलवर बफर जोन को भी खोला जाएगा. अलवर के सरिस्का में 4 बफर जोन में पर्यटकों के घूमने के लिए तीन ट्रैक बने हुए हैं. कच्चे होने के कारण मानसून के दौरान इन ट्रैक पर पानी जमा हो जाता है, जिससे यह खराब हो जाते हैं. ऐसे में सारिस्का प्रशासन की तरफ से इन ट्रैकों की मरम्मत प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. सरकारी कैलेंडर के अनुसार 15 सितंबर को मानसून समाप्त हो जाता है.

इस साल यह अवधि पूरी नहीं हो पाई है, जिसका प्रशासन ने भी ट्रैकों के मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी है. दूसरी तरफ कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन भी सरिस्का की तरफ से किया जाएगा. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि मानसून का काल खत्म होने के साथ ही हर साल की तरह सारिस्का को एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. इसके लिए सरिस्का प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के तीनों कृषि संबंधित विधेयक क्रांतिकारी हैं: सतीश पूनिया

सफारी के दौरान पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके लिए कोरोना की गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया जाएगा. एक गाड़ी में केवल 3 लोगों को सरिस्का में प्रवेश किया जाएगा. इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी संसाधन भी सरिस्का प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे. सरिस्का के आला अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या खांसी कम है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाला समय सरिस्का के लिए कैसा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details