अलवर.कोरोना के साए में सरिस्का को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है. एक अक्टूबर से पर्यटन सीजन शुरू होता है. तो वहीं हर साल सारिस्का को पर्यटकों के लिए खोला जाता है. अलवर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. मानसून सीजन में सरिस्का को बंद कर दिया जाता है. दरसअल बारिश का पानी सरिस्का में सभी ट्रैकों पर जमा हो जाता है. ऐसे में केवल एक ट्रैक पर्यटकों के लिए खुला रहता है. 3 महीने के लिए सरिस्का बंद रहता है.
वहीं अक्टूबर से सरिस्का को पर्यटक हो के लिए फिर से खोला जाएगा. इसके लिए सरिस्का प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. सरिस्का के आला अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान सारिस्का के साथ अलवर बफर जोन को भी खोला जाएगा. अलवर के सरिस्का में 4 बफर जोन में पर्यटकों के घूमने के लिए तीन ट्रैक बने हुए हैं. कच्चे होने के कारण मानसून के दौरान इन ट्रैक पर पानी जमा हो जाता है, जिससे यह खराब हो जाते हैं. ऐसे में सारिस्का प्रशासन की तरफ से इन ट्रैकों की मरम्मत प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. सरकारी कैलेंडर के अनुसार 15 सितंबर को मानसून समाप्त हो जाता है.