अलवर. 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की एक विशाल रैली का आयोजन होगा. इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस की रैली की अलवर में तैयारियां हुई शुरू वहीं देश में भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. इसको लेकर देशभर से लोग रैली में पहुंचेंगे. राजस्थान में सबसे अधिक लोग अलवर से रैली में जाएंगे. इसको लेकर अलवर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. प्रदेश सरकार की तरफ से भी रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो यह प्रयास किए जा रहे हैं. रैली की तैयारियों को लेकर शनिवार को अलवर के कटी घाटी स्थित एक मैरिज गार्डन में कांग्रेसियों की बैठक हुई. इसमें प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, ममता भूपेश, और रमेश चंद्र मीणा सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया.
पढ़ेंःअलवरः अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में भिवाड़ी पुलिस...होटल, मॉल, सिनेमा हॉल में चलाया सर्च अभियान
वहीं बैठक के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इसमें सभी विधानसभा के प्रभारी पूर्व विधायक विधायक मंडल अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी ने अपने क्षेत्र से ज्यादा ज्यादा लोग रैली में ले जाने की बात कही. तो वही श्रम मंत्री जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पूरी रैली में जाने के कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दो जगह पर अलवर जिले के बनाए जाएंगे जहां लोग बसों की गिनती होगी. सभी को ज्यादा से ज्यादा लोग ले जाने के लिए कहा गया है.
पढ़ेंःउद्योगपति, लोकल युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंः श्रम मंत्री
वहीं अलवर से 15 से 20 हजार लोग रैली में शामिल हो सकते हैं. उसके लिए बसों के बुक करने जाने वाले लोगों के खाने की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि देश के हालात खराब हो रहे हैं. युवा के पास रोजगार नहीं है और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वाले व्यक्ति को जेल में बंद कर दिया जाता है. ऐसे में देश को बचाने के लिए कांग्रेस ने पहले भी लड़ाई लड़ी थी. तो वहीं अब भी कांग्रेस की तरफ से लड़ाई लड़ी जा रही है.