राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः प्रजापति समाज का 6वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 फरवरी को - माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर

प्रजापति सामूहिक विवाह समिति की ओर से समाज का छठा आदर्श विवाह सम्मेलन 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रजापति समाज के हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे.

alwar news, अलवर खबर, प्रजापति समाज सामूहिक विवाह, Prajapati Samaj mass wedding, माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर
प्रजापति समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी को होगा

By

Published : Feb 21, 2020, 10:24 PM IST

अलवर: प्रजापति सामूहिक विवाह समिति की ओर से समाज का छठा आदर्श विवाह सम्मेलन 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर स्कीम नंबर 4 में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रजापति समाज के हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे.

प्रजापति समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी को होगा

प्रजापति सामूहिक विवाह समिति के जिला सेक्रेटरी मुकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रजापति समाज की ओर से प्रजापति सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और इस विवाह सम्मेलन के आयोजन में 10 जोड़ों का विवाह होगा. उन्होंने बताया कि यह छठा आदर्श विवाह सम्मेलन है. इससे पहले प्रजापति समाज की ओर से 5 आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं.

प्रजापति समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर अभी जागरूकता कम है. इसलिए 25 फरवरी को 10 जोड़ों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. वही हमारी तरफ से अगली बार कोशिश रहेगी कि प्रजापति समाज को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके जोड़ों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

पढ़ें:महाशिवरात्रि विशेष: अलवर में है महादेव का 300 साल पुराना मंदिर, शिवरात्रि पर उमड़ती भक्तों की भीड़

इस विवाह सम्मेलन को 25 फरवरी के दिन में 9:15 बजे आयोजित किया जाएगा. जिसमें पूरे भारतवर्ष से प्रजापति समाज के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे. इस विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता दीपक गोविंद राम प्रजापति करेंगे और सुरेंद्र गोयल (प्रजापति) पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान सर्व कुम्हार महासभा इसके मुख्य अतिथि रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि नारायण प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति युवा शक्ति संगठन नागौर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details