अलवर.जिले में श्रमिकों को पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गई. जिसके तहत शनिवार को 10 श्रमिकों का मानधन योजना में पंजीकरण कर, उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए.
वहीं श्रम विभाग की ओर से रोजगार कार्यालय में श्रम एवं रोजगार की कार्यशैली आयोजित की गई. जिसमें श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने श्रमिकों को संबोधित किया. कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ और बुढ़ापे में पेंशन किस योजना के तहत मिलती है, उसके बारे में बताया गया.
श्रमिकों को श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भी संबोधित किया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र सरकार के सामाजिक सुरक्षा संकल्प के प्रयासों पर भी विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की गई है. इन योजनाओं का श्रमिकों को लाभ मिलेगा. जिससे वर्तमान ही नहीं भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा.