राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की हुई शुरुआत, श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किया श्रमिकों को संबोधित - अलवर टीकाराम जूली खबर

अलवर में श्रमिकों को पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कि शुरूआत हुई. जिसके तहत को 10 श्रमिकों का मानधन योजना में पंजीकरण कर, उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया गया. इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने श्रमिकों को संबोधित किया.

श्रम योगी मानधन योजना खबर, Shram Yogi Maandhan Yojana news
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की हुई शुरूआत

By

Published : Nov 30, 2019, 8:30 PM IST

अलवर.जिले में श्रमिकों को पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गई. जिसके तहत शनिवार को 10 श्रमिकों का मानधन योजना में पंजीकरण कर, उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए गए.

वहीं श्रम विभाग की ओर से रोजगार कार्यालय में श्रम एवं रोजगार की कार्यशैली आयोजित की गई. जिसमें श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने श्रमिकों को संबोधित किया. कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ और बुढ़ापे में पेंशन किस योजना के तहत मिलती है, उसके बारे में बताया गया.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की हुई शुरूआत

श्रमिकों को श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भी संबोधित किया. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र सरकार के सामाजिक सुरक्षा संकल्प के प्रयासों पर भी विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की गई है. इन योजनाओं का श्रमिकों को लाभ मिलेगा. जिससे वर्तमान ही नहीं भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा.

पढ़ें: बहरोड़ दूध डेयरी पर हमला मामला: पूर्व सांसद ने कहा- बहरोड़ में बढ़ा अपराध

श्रम मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पेंशन योजना में श्रमिक 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक जमा कराएगा. उतनी ही राशि सरकार और केंद्र सरकार मिलकर जमा कराएंगे. उसके बाद श्रमिकों को 60 वर्ष पूरे होने के बाद 3000 मासिक पेंशन मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए. जिससे उन्हें किसी के भरोसे जीवन नहीं जीना पड़े.

कार्यक्रम के दौरान में 10 पंजीकृत श्रमिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. जिन्होंने इस पेंशन योजना का लाभ लिया है. जिले में 50 हजार से अधिक श्रमिकों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details