अलवर.भाजपा के बाद अब अलवर कांग्रेस में भी पोस्टर विवाद होने लगा है. कांग्रेसियों के बीच आपसी खींचतान पोस्टरों में नजर आने लगी है. अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता के गणपति चतुर्थी के पोस्टर में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की फोटो गायब रही. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. श्रम मंत्री टीकाराम जूली के पोस्टरों से बीना गुप्ता की फोटो भी गायब रहती है. ऐसे में बिना गुप्ता का यह पोस्टर अलवर की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दी यह जानकारी
भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं में आपसी खींचतान चल रही है. कुछ समय पहले भाजपा में पोस्टर विवाद चल रहा था. वसुंधरा की फोटो को लेकर कई तरह के मामले सामने आए, लेकिन भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद सभी विवाद शांत हुए. केंद्र की तरफ से भी जारी कई पोस्टरों में वसुंधरा की फोटो दिखाई दी. तो वही, कांग्रेस में भी आपसी खींचतान का सिलसिला जारी है. अलवर नगर परिषद हमेशा विवादों में रहती है. नगर परिषद के सभापति बीना गुप्ता पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.