राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः कांग्रेसियों का पोस्टर विवाद, सभापति के पोस्टर से श्रम मंत्री टीकाराम जूली गायब - अलवर कांग्रेस में पोस्टर विवाद

अलवर कांग्रेस में अब पोस्टर विवाद शुरू हो गया है. अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता के गणपति चतुर्थी के पोस्टर में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की फोटो गायब रही. ऐसे ही टीकाराम जूली के पोस्टर से बीना गुप्ता गायब रहती हैं.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली, Labor Minister Tikaram Julie
सभापति के पोस्टर से श्रम मंत्री टीकाराम जूली गायब

By

Published : Sep 16, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 4:36 PM IST

अलवर.भाजपा के बाद अब अलवर कांग्रेस में भी पोस्टर विवाद होने लगा है. कांग्रेसियों के बीच आपसी खींचतान पोस्टरों में नजर आने लगी है. अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता के गणपति चतुर्थी के पोस्टर में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की फोटो गायब रही. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. श्रम मंत्री टीकाराम जूली के पोस्टरों से बीना गुप्ता की फोटो भी गायब रहती है. ऐसे में बिना गुप्ता का यह पोस्टर अलवर की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दी यह जानकारी

भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं में आपसी खींचतान चल रही है. कुछ समय पहले भाजपा में पोस्टर विवाद चल रहा था. वसुंधरा की फोटो को लेकर कई तरह के मामले सामने आए, लेकिन भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद सभी विवाद शांत हुए. केंद्र की तरफ से भी जारी कई पोस्टरों में वसुंधरा की फोटो दिखाई दी. तो वही, कांग्रेस में भी आपसी खींचतान का सिलसिला जारी है. अलवर नगर परिषद हमेशा विवादों में रहती है. नगर परिषद के सभापति बीना गुप्ता पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.

सभापति के खिलाफ अलवर के पार्षद धरना दे चुके हैं. हॉस्पिटल में हंगामे कर्मचारियों से धक्का-मुक्की हो या बयान बाजी बीना गुप्ता भी हमेशा चर्चा में रही हैं. सभापति बीना गुप्ता एक बार फिर से चर्चा में आई हैं. गणेश चतुर्थी के एक पोस्टर में जहां कांग्रेस के सभी दिग्गज नजर आ रहे हैं तो वहीं, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली की इस पोस्टर से फोटो गायब है.

पढ़ेंःहेरिटेज संरक्षण के प्रति गंभीर दिखे महेश जोशी...खुद हटाए अपने जन्मदिन के बधाई पोस्टर

कांग्रेसियों ने कहा श्रम मंत्री के पोस्टरों से बीना गुप्ता की फोटो गायब रहती है. ऐसे में प्रदेश राजनीति में खींचतान का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा की तरफ से भी कांग्रेस पर हमला किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details