अलवर.30 साल पहले देश में बैंकों की संख्या कम थी. लोग डाकघर में पैसा जमा करते थे. वहीं डाकघर की योजनाओं का फायदा उठाते हुए उस पर निवेश करते थे. इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था. तो वहीं लगातार डाकघर द्वारा ग्राहकों को बेहतर ब्याज उपलब्ध कराया गया और ग्राहकों को छोटे से छोटे गांव में सभी तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए.
डाक विभाग ने कम की ब्याज की दर देश में सबसे बड़ा नेटवर्क डाक विभाग का है. सबसे ज्यादा ब्याज दर भी डाक विभाग की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही थी. लेकिन लगातार बिगड़ते हालात के बीच डाक विभाग ने भी अपनी ब्याज दर में कमी की है. फिक्स डिपाजिट में डाक विभाग की तरफ से पहले 7 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था. जिसको घटाकर अब 5.05 प्रतिशत कर दिया गया है.
हालांकि सेविंग खाते में कोई कमी नहीं की गई है. सेविंग में अभी ग्राहकों को 4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. कुछ साल पहले डाक विभाग की तरफ से बैंकों की तर्ज पर सेवाएं शुरू करते हुए एटीएम लगाया गया था. लेकिन लंबे समय से यह एटीएम बंद पड़ा हुआ है. डाक विभाग विभाग के अधिकारियों ने कहा एटीएम में बीते दिनों चोरी की घटना हुई थी.
पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना काल में 'संकटमोचन' बना डाक विभाग, घर-घर पहुंचा रहा पैसा
जिसके बाद से लगातार यह एटीएम बंद है. हालांकि मुख्यालय से नया एटीएम आने की जानकारी मिली है. इसके अलावा भी डाक विभाग की तरफ से कई नई योजनाओं पर काम चल रहा है. ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिले उसके लिए डाक विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.