राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिकवर हुए कोरोना मरीजों के लिए अलवर में पोस्ट कोविड-19 OPD की जाएगी शुरू - रिकवर कोरोना मरीजों के लिए ओपीडी

राज्य सरकार के निर्देशानुसार अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पोस्ट कोविड-19 ओपीडी वार्ड शीघ्र शुरू किया जाएगा. यह वार्ड कोविड-19 बीमारी से रिकवर हुए लोगों की दोबारा से तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए शुरू किया जा रहा है.

alwar news, Post covid-19 opd, recovered corona patients
रिकवर हुए कोरोना मरीजों के लिए अलवर में पोस्ट कोविड-19 ओपीडी शुरू किया जाएगा

By

Published : Oct 28, 2020, 9:33 AM IST

अलवर. कोविड-19 बीमारी से रिकवर हुए लोगों की दोबारा से तबीयत खराब होने पर उन्हें चिकित्सा मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पोस्ट कोविड-19 ओपीडी वार्ड शीघ्र शुरू किया जाएगा. यह पोस्ट कोविड-19 ओपीडी एक-दो दिन में इमरती देवी धर्मशाला में शुरू की जाएगी.

रिकवर हुए कोरोना मरीजों के लिए अलवर में पोस्ट कोविड-19 ओपीडी शुरू किया जाएगा

इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कंट्रोलर डॉ. सुशील बत्रा ने बताया कि राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेशों के बाद कोविड-19 से रिकवर हुए मरीजों को फिर से कोविड-19 संबंधित समस्याएं आती है, तो उसके लिए चिकित्सा प्रशासन द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के सामने बनी इमरती देवी धर्मशाला में कमरा नंबर 5 में पोस्ट कोविड-19 ओपीडी एक-दो दिन में शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें एक फिजीशियन, एक मनोचिकित्सक और एक आयुष डॉक्टर सरकार के आदेश अनुसार लगाए जाएंगे, जो कोविड-19 से रिकवर हुए मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में ACB का एक्शन-डे, कई अहम कार्रवाइयों को दिया अंजाम

यह ओपीडी सुबह 9 बजे से शाम को 7 बजे तक चलेगी. इसके अलावा ओपीडी के साथ-साथ इंडोर वार्ड भी रखा जाएगा, जिसमें एक आईसीयू बेड वह दो जनरल बेड होंगे. जिन में मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के सवाल पर उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस की दर स्थिर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि त्योहार का सीजन आने वाला है और यदि कोरोना वायरस से बचना है, तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें क्योंकि जब तक वैक्सीन नहीं आती, यही सावधानियां कोरोना के लिए वैक्सीन का काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details