अलवर. कोविड-19 बीमारी से रिकवर हुए लोगों की दोबारा से तबीयत खराब होने पर उन्हें चिकित्सा मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय प्रशासन द्वारा पोस्ट कोविड-19 ओपीडी वार्ड शीघ्र शुरू किया जाएगा. यह पोस्ट कोविड-19 ओपीडी एक-दो दिन में इमरती देवी धर्मशाला में शुरू की जाएगी.
इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कंट्रोलर डॉ. सुशील बत्रा ने बताया कि राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेशों के बाद कोविड-19 से रिकवर हुए मरीजों को फिर से कोविड-19 संबंधित समस्याएं आती है, तो उसके लिए चिकित्सा प्रशासन द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के सामने बनी इमरती देवी धर्मशाला में कमरा नंबर 5 में पोस्ट कोविड-19 ओपीडी एक-दो दिन में शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें एक फिजीशियन, एक मनोचिकित्सक और एक आयुष डॉक्टर सरकार के आदेश अनुसार लगाए जाएंगे, जो कोविड-19 से रिकवर हुए मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे.