अलवर.जिले में 80 से अधिक क्रेशर हैं. लेकिन अभी करीब 50 संचालित हो रहे हैं. इन पर सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं. कोरोना काल के दौरान इन पर कामकाज बंद रहा. ऐसे में लाखों श्रमिक बेरोजगार हुए, तो सरकार को मिलने वाले टैक्स में भी कमी आई. कोरोना के बाद कुछ काम का शुरू हुआ व हालात पटरी पर लौटने लगे. वहीं अब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अलवर सहित एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए क्रेशर और मिक्सर प्लांट को 17 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
इसके तहत अलवर में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी क्रेशर और मिक्सर प्लांट संचालकों को काम बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मशीनों से होने वाली सड़कों की सफाई बड़े भवनों के निर्माण कार्य कचरा जलाना सहित अन्य कार्यों पर भी रोक लगाई गई है. अलवर में इन दिनों प्रदूषण का स्तर 100 से 150 यूजी दर्ज किया जा रहा है. जबकि भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर 300 यूजी से अधिक पहुंच चुका है. आमतौर पर अधिकतम प्रदूषण का स्तर 100 यूजी होना चाहिए. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के इस आदेश से अलवर खासा प्रभावित होगा.