अलवर:जिले में पंचायत चुनाव 3 चरणों में होने हैं. पहले चरण में तिजारा, मुंडावर, बहरोड़, कोटकासिम और नीमराणा क्षेत्र की कुल पांच पंचायत समितियों के 16 जिला परिषद वार्ड व 99 पंचायत समिति वार्ड पर वोटिंग होगी. 20 अक्टूबर को सुबह से शाम तक वोट डाले जा सकेंगे. कुल मतदाता 6 लाख 890 हजार 755 बताए जा रहे हैं. जिसमें महिला मतदाता 3 लाख 27 हजार 417 जबकि पुरुष मतदाता 3 लाख 62 हजार 338 हैं. कुल 973 मतदान केंद्र प्रशासन की तरफ से बनाए गए हैं.
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो. इसके लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. दो चरणों में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 2500 पुलिसकर्मी बूथों पर तैनात रहेंगे. 1490 पुलिसकर्मी की ड्यूटी बूथ पर रहेगी. इसके अलावा 985 होमगार्ड लगाए गए हैं. साथ ही मोबाइल पार्टियां भी तैनात की गई है. ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो. इसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए. सेक्टर मजिस्ट्रेट व जांच दल भी प्रशासन की तरफ से नियुक्त किए गए. प्रत्येक केंद्र पर बैकअप की व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से की जा रही है.
Panchayat Election 2021: अलवर में कल पहले चरण का चुनाव, पोलिंग पार्टी रवाना...2500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
जिले में पहले चरण के पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर को होने हैं. इसके लिए आज यानी मंगलवार (19 अक्तूबर 2021) को अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा अतिरिक्त होमगार्ड (Homeguard) लगाए गए हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर मोबाइल पार्टी तैनात रहेंगी. पहले चरण में तिजारा, बहरोड़, नीमराना व मुंडावर क्षेत्र में वोटिंग होनी है.
ये भी पढ़ें-गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम राकेश कुमार ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. शाम तक सभी जगह पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी. सुबह से सभी जगह पर मतदान होगा. मतदान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा आब्जर्वर तैनात किए गए हैं. मजिस्ट्रेट लगातार गश्त करेंगे. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की खास नजर रहेगी.
पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि सीकर, झुंझुनू, चूरू व आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस बल मंगाया गया है. तीनों चरण के चुनाव के दौरान जरूरत के हिसाब से पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. अलवर से 500 पुलिसकर्मी लिए गए हैं. जबकि अन्य पुलिसकर्मी थाने पर तैनात रहेंगे. जिससे अन्य कामकाज प्रभावित ना हो सके.