अलवर. जिले में पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो गया. पहले चरण में 63.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. नीमराना, तिजारा और बहरोड़ क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई. साथ ही कुछ मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी भी आई जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. वहीं ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी की मौत का मामला भी सामने आया है.
अलवर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में पहले चरण में पांच पंचायत समितियों के 973 मतदान केन्द्रों, 16 जिला परिषद सदस्य एवं 99 पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोटिंग हुई. बहरोड, कोटकासिम, मुंडावर, नीमराणा व तिजारा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चली. बहरोड़ में 69.97 फीसदी, कोटकासिम में 62.82 फीसदी, मुंडावर में 56.71 फीसदी, नीमराना में 61.92 फीसदी ओर तिजारा में 66.39 फीसदी मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. भारी पुलिस बल के बीच लोग वोट डालने के लिए पहुंचे.
दोपहर एक बजे के बाद अचानक मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचते नजर आए. प्रत्याशी मतदाताओं को घरों से मतदान बूथ तक लाने में जुटे रहे. बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक भी चुनाव प्रक्रिया में लगे रहे. तिजारा से कांग्रेस विधायक संदीप यादव अपने पैतृक गांव थड़ा स्थित बूथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने मतदान के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की उनकी पार्टी चुनाव में मजबूत बनी हुई है. मजबूत तरीके से ही अपना बोर्ड बनाने में कामयाब रहेंगे.
यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उड़ाया विमान, 'पायलट' को दिल्ली से लाये जोधपुर
ड्यूटी के दौरान मौत
पंचायत चुनाव के पहले चरण में ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. बहरोड़ के ढुंढारिया पोलिंग बूथ पर सुंदरलाल की ड्यूटी थी. सुंदर लाल नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. दोपहर बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने ड्यूटी के दौरान मौत होने पर मृतक कर्मचारी के परिजनों को 20 लाख रुपए सहायता राशि देने के आदेश दिए हैं.
अशांति फैलाने वाले 12 गिरफ्तार
पुलिस ने विभिन्न जगहों से मतदान के दौरान अशांति फैलाने वाले 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. तिजारा क्षेत्र के खानपुर अहीर गांव में पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान पोलिंग एजेंटों में आपसी लड़ाई और धक्का मुक्की होने के बाद एक एजेंट ने मुक्का मारकर ईवीएम मशीन को खराब कर दिया. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. इस दौरान मुक्का मारने से ईवीएम मशीन बंद हो गई. एसपी के निर्देश के बाद इस ईवीएम मशीन को बदला गया ओर चुनाव दूसरी ईवीएम से करवाया गया. बहरोड़ व नीमराना में बूथों पर प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच आपसी कहासुनी व धक्का-मुक्की की शिकायतें मिली. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को मतदान केंद्र से दूर किया व मामला शांत करवाया. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि कुछ जगहों में मामूली छीटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया है. जिन केंद्रों पर ईवीएम में दिक्कत हुई. वहां पर मशीनें बदली गई.