राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना का बढ़ रहा प्रभाव, पुलिसकर्मियों को बचाव करना जरूरी

अलवर में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में 600 के करीब कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में लगातार सभी परिस्थितियों को संभालने वाले पुलिसकर्मियों को बचाना आवश्यक है. पुलिस प्रशासन की तरफ से कई सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

alwar news  corona in alwar  corona case in alwar  corona in rajasthan  corona latest update  corona update news
कोरोना का बढ़ रहा प्रभाव

By

Published : Jul 5, 2020, 4:12 AM IST

अलवर.जिले में प्रतिदिन कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को कोरोना के 45 नए मामले सामने आए. शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र दोनों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे भी सभी परिस्थितियों से लड़ने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाना आवश्यक है. इसलिए अलवर में पुलिस विभाग की तरफ से कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

कोरोना का बढ़ रहा प्रभाव

सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस के वाहनों थानों लॉकर बैरिक सहित सभी को प्रतिदिन सेनेटाइज करने के लिए केमिकल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे पुलिस कर्मियों में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं फैल सके.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश में Corona के 480 नए केस, 7 की मौत, कुल आंकड़ा 19532

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव नहीं है. लेकिन उसके बाद भी लगातार पुलिस की तरफ से योजनाबद्ध तरह से काम किया जा रहा है. हर संभव कदम भी उठाए जा रहे हैं. अलवर में पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा है. सीमावर्ती जिला होने के कारण पुलिस कर्मियों को बंदियों को लेकर आसपास के जिलों और राज्य में भी जाना पड़ता है. ऐसे में पुलिस के सामने संक्रमण से बचना एक बड़ी चुनौती है.

हाल ही में एसीबी के एक डिप्टी एसपी कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं बीते दिनों कई बंदियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद कोतवाली थाने के कुछ पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया. ऐसे में आने वाला समय और परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि लगातार अनलॉक में सभी तरह के हालात सामान्य होने लगे हैं. दूसरी तरफ पुलिस का काम प्रत्येक परिस्थितियों को संभालना है. प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से मुलाकात करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details