अलवर.भिवाड़ी के बाद अब अलवर में भी पुलिस की विजुअलिटी बढ़ेगी. लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस ने कई नए प्रयोग करने का फैसला लिया है. इसके लिए पुलिस की तरफ से योजना तैयार कर ली गई है.
अलवर में बढ़ेगी पुलिस की विजुअलिटी अलवर का बहरोड़, नीमराना, शाहजहांपुर, भिवाड़ी क्राइम का गढ़ बन चुके हैं. यहां आए दिन बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते हैं. घटनाओं के लिए यह क्षेत्र पूरे देश में बदनाम है. आए दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए सरकार की तरफ से पुलिस के लिहाज से भिवाड़ी को अलग जिला बनाया गया है और वहां एसपी की तैनाती की गई. लेकिन उसके बाद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.
पढ़ें-कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान
पुलिस की तरफ से भिवाड़ी में कई नए प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों का खासा असर भी देखने को मिल रहा है और इससे क्षेत्र के लोगों को खासा फायदा हुआ है. ऐसे में अलवर पुलिस ने भिवाड़ी पुलिस की तर्ज पर अलवर में भी कई बदलाव करने के फैसले लिए हैं.
अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस की विजुअलिटी बढ़ाने के लिए कई चौकी और थानों का चयन किया गया है. जहां पर विशेष लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस की गश्त प्रणाली में भी कई तरह के बदलाव करने, उनको नए वाहन उपलब्ध कराने और सेंट्रलाइज कंट्रोलिंग सिस्टम सहित कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जिनका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा. एसपी ने कहा कि इन सबके लिए जगह का चुनाव हो चुका है.