राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - राजस्थान की खबर

अलवर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से बिजली ट्रांसफार्मरों की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों में जाहुल के खिलाफ 12, भागचंद के खिलाफ 8 और मोनू के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं.

3 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, Police uncovered transformer thief
ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Feb 24, 2020, 5:37 PM IST

अलवर. शहर के अरावली बिहार थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई बिजली ट्रांसफार्मरों की चोरी का रविवार को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. जिनसे अन्य वारदात खुलने की संभावना है.

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

वहीं पकड़े गए आरोपियों में जाहुल के खिलाफ 12, भागचंद के खिलाफ 8 और मोनू खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं. तीनों ही मुल्जिमान बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी करने के आदतन अपराधी हैं. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद धौला कुआं बस्ती को जाने वाले रास्ते पर एक मकान के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास तीन व्यक्ति सफेद रंग की कार लेकर खड़े हैं. जो ट्रांसफार्मर चोरी करने के प्रयास में थे.

पढ़ेंःबीकानेर: आपसी कहासुनी में दलित महिला की लाठियों से पिटाई, इलाज के दौरान मौत

ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अंधेरे में उनके नजदीक पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर एकदम से तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. मौके पर एक व्यक्ति अपने हाथ में बिजली का तार काटने का औजार लिए हुए था और खंभे पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. वहीं दो व्यक्ति नीचे औजार लेकर खड़े थे. कार ट्रांसफार्मर के ठीक पास में खड़ी थी.

पढ़ेंःप्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गहमा-गहमी का दौर, कई मामलों पर घिरती नजर आई सरकार

पुलिस ने जब तीनों से बारी-बारी नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम जाहुल, दूसरे ने अपना नाम भागचंद और तीसरे ने अपना नाम मोनू उर्फ नीटू होने बताया है. जिनके कब्जे से बिजली के तार काटने और ट्रांसफार्मर खोलने के भारी मात्रा में औजार बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अभियोग संख्या 121/2020 धारा 379, 511, 401आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

पुलिस थाना के एसआई बाबूलाल ने बताया कि यह आरोपी अपने पास कार रखते हैं और देर रात्रि निकलते हैं. कार में घूमते हुए हुए रेकी कर लेते हैं. जैसे ही सुनसान जगह पर ट्रांसफार्मर लगा मिलता है. कार साइड में खड़ी कर एक व्यक्ति खंभे पर चढ़कर एक भारी औजार से बिजली के तार काटकर ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा देते हैं.

पढ़ेंः जयपुर: ट्रक चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी हुआ ट्रक भी बरामद

फिर ट्रांसफार्मर में से कीमती सामान जैसे पीतल, तांबा, निकालकर अपने पास पहले से प्लास्टिक की पॉलीथिन में रखकर कीमती सामान को कार की डिग्गी में रखकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं. तीनों ही मुल्जिमान का पूर्व का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है और अधिकतर बिजली के ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी करने के मामला दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details