राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्तों का खून : भाभी से था साझे की बोरिंग का विवाद...सिर में डंडा मारकर देवर ने की थी हत्या, ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा - Tejaswini Gautam

अलवर में एक ब्लाइंड मर्डर केस को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया. अलवर के राजगढ़ के नयागांव बोलका गांव में 30 जून को एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए महिला के देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्लाइंड मर्डर केस,  Rajasthan news,  murder of woman
अलवर में देवर ही निकला कातिल

By

Published : Jul 5, 2021, 6:38 PM IST

अलवर. जिले के राजगढ़ में 30 जून को एक महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी. महिला की नींद में सिर पर डंडा मारकर बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस को घटना के बाद कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. घटना के वक्त घर में महिला अकेली थी. ऐसे में घटना को लेकर कोई खास साक्ष्य भी नहीं मिल रहे थे.

सोमवार को पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया. हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला बत्तो देवी के देवर बिजेंद्र को ही गिरफ्तार किया है. देवर-भाभी बोरिंग में साझेदार थे. इसी को लेकर आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था. 30 जून को आरोपी ने घर में सो रही भाभी के सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किए डंडे को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- दलित लड़की से गैंगरेप : महिला अपराधों से सुलग रहा राजस्थान...कब जागेगी सरकार?

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बत्तो और बिजेंद्र भाभी देवर थे. साझे की बोरिंग पर उनका कई बार विवाद और कहा-सुनी हुई थी. बिजेंद्र शराब पीने का आदी था. विवाद होने पर 30 जून को उसने भाभी की हत्या कर दी.

फिलहाल आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details